देहरादून, अक्टूबर 2 -- फोटो...महत्वपूर्ण देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को सहस्त्रधारा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। मंत्री जोशी ने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों के प्रत्येक परिवार को 3.80 लाख रुपये की राशि के 12 चेक एव जनहानि के दृष्टिगत एक परिवार को 01 लाख रुपये की धनराशि का चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि दशहरा जैसे त्योहार पर जब लोग अपने घरों में खुशी मना रहे हैं, वहीं आपदा प्रभावित परिवार कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में वह ऐसे परिवारों का सहयोग और सांत्वना देने आए हैं। इस दौरान सहस्त्रधारा के दुकानदारों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। दुकानदारों ने बताया कि भारी वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ने से उनकी दुका...