गंगापार, सितम्बर 19 -- सहसों क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी कट रही है। वह खुलेआम मरीजों का जमकर शोषण कर रहे हैं। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत बड़े अस्पताल में जाने की बात कह कर उन्हें वहां से चलता कर दिया जाता है। क्षेत्र के सहसों, महरौड़ा, चकिया घरहरा, वारी, सेमरा, चंदौहा, कसेरुआ कला, सेमरी आदि गांवों में मुख्य सड़क के किनारे ही अपनी दुकान चला रहे हैं। यह मरीजों से जमकर दोहन करते हैं। यहां क्लिनिक में जो भी मरीज इलाज के लिए आता है उसका तीन तरह से दोहन किया जाता है। मरीज का इलाज के लिए भर्ती, खून व अन्य जांच उसके बाद दवा में भी मनमाना पैसा लिया जाता है। मरीज को पूरी तरह से हलाकान करने के बाद यदि बीमारी ठीक नही होती तो उसे बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए कहकर भेज दिया जाता है। बगैर डिग्री व बिना लाइसेंस के ही झोलाछापों द्वारा अस्पताल...