खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अलौली प्रखंड क्षेत्र के सहसी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक सतीश कुमार के चयन को रद्द कर दिया गया है। डीडीसी अभिषेक पलासिया ने कार्रवाई की है। जांच में ग्रामीण आवास सहायक पर आरोप प्रमाणित होने, कार्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की मार्गदर्शिका के उल्लंघन करने के दोषी पाया गया। जो उनके गलत मंशा को परिलक्षित करता है। इस परिपेक्ष्य में डीडीसी अभिषेक पलासिया ने सहसी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक सतीश कुमार को बीआरडीएस के उल्लेखित शर्तों के कंडिका एक के उपकंडिका छह के तहत कार्रवाई करते हुए चयन रद्द किया गया है। छह बिन्दुओं पर मांगा गया था स्पष्टीकरण, दो बिन्दु का जबाव नहीं था संतोषप्रद: तीन सदस्यीय टीम द्वारा सहसी पंचायत के छह ...