विकासनगर, अगस्त 29 -- भारी बारिश के कारण सहसपुर क्षेत्र में ऊर्जा निगम को भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार देर रात अलग-अलग जगहों पर बिजली के चौदह पोल बह गए। एक किलोमीटर बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के पोल बहने और लाइन क्षतिग्रस्त होने से सहसपुर क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं की गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार शाम सात बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। लोगों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ा। गुरुवार रात से पछुवादून में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण सहसपुर क्षेत्र के ढकरानी, कुंजा, ढालीपुर, शाहपुर कल्याणपुर, केदारवाला, टिमली क्षेत्र में 14 बिजली के पोल बह गए। जिसमें हाई टेंशन लाइन के साथ ही 11केवी के पोल शामिल हैं। इसके साथ ही एक किलोमीटर तक बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पोल बहने और लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण रात ग्यारह बजे से सहसपुर ...