भागलपुर, जून 7 -- सहरसा । निज प्रतिनिधि सहरसा स्टेशन के आरक्षण काउंटर से टिकट दलाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। धराया टिकट दलाल शहर के शारदा नगर बटराहा वार्ड नंबर 34 निवासी सौरभ कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि सहरसा स्टेशन के आरक्षण काउंटर की गुप्त रूप से निगरानी करने के दौरान टिकट दलाल सौरभ को 6 जून को गिरफ्तार किया गया है। उसने खुद का टिकट नहीं रहने और 300 रुपए अधिक लेकर टिकट बेचने की बात कबूली है। उसके पास से सहरसा से नई दिल्ली का वैशाली एक्सप्रेस का चार लोगों का बना आरक्षित स्लीपर कोच का तत्काल टिकट बरामद हुआ है। एक आधा अधूरा फॉर्म और दो खाली टिकट फॉर्म मिला है। धारा 143 के तहत मामला दर्ज करते पकड़ाए दलाल को खगड़िया रेल न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आरपीएफ के हत्थे चढ़े दलाल ने पैसे...