सहरसा, सितम्बर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार ने सहरसा नगर निगम सहित पटना, गया, छपरा, भागलपुर और बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में गैस (एलपीजी) आधारित शवदाह गृह बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी। शवदाह गृह के निर्माण और संचालन का कार्य कोयम्बटूर स्थित ईशा फाउंडेशन को सौंपा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में एक-एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। अधिकारियों के अनुसार यह शवदाह गृह आधुनिक सुविधाओं से युक्त और पर्यावरण के अनुकूल होगा। इससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया और भी सुविधाजनक एवं सम्मानजनक बन सकेगी। नगर निगम सहरसा की महापौर बैऩ प्रिया ने इस पहल पर सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सुवि...