सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सहरसा जिले में प्रशासनिक तैयारिया तेज़ हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने आज निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने 74- सोनवर्षा (अ.जा.), 75- सहरसा और 77- महिषी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीयांश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आठ कंपनी अर्धसैनिक बलों का आगमन: निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आठ कंपनी अर्धसै...