सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सहरसा जिले में मतदाता जागरूकता और निर्वाचन संबंधी तैयारिया जोरों पर हैं।शुक्रवार को मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज सहरसा में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत एक विशेष मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह निदेशक, डीआरडीए सहरसा वैभव कुमार ने कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान के महत्व को समझे और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने हेतु दूसरों को भी प्रेरित करे। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने घर- परिवार, पड़ोस और गांवों में जाकर आम लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाए और मतदान को जन- आंदोलन का रूप दें। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं वोटर अवेयरनेस...