एक संवाददाता, अगस्त 26 -- बिहार के सहरसा जिले में सोमवार देर रात अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नवहट्टा में कोसी पूरी तटबंध स्थिति बाराही चौक के पास हुआ। मृतकों की पहचान 58 साल के लक्ष्मी पासवान और उनकी पत्नी तारा देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त पति-पत्नी चौक के किनारे मचान पर सो रहे थे। तभी स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी टकराने की तेज आवाज पर परिजन और आसपास के लोग जग गए। वे दौड़कर आए और ड्राइवर को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर नवहट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। उसके नशे में होने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों दपंति को तु...