सहरसा, मई 27 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के न्यु कालोनी चिल्ड्रेन पार्क समीप एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया । जख्मी युवक का नाम जग्गा बताया जा रहा है। देर शाम हुई घटना के बाद जख्मी को गांधी पथ स्थित निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। जेल भी जा चुका है। घटना किस कारण हुई इसका पता नहीं चला है। गोलीबारी की घटना चिल्ड्रेन पार्क समीप पुराने उत्पाद विभाग कार्यालय समीप हुई। गोली पेट में लगी और आरपार हो गई। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...