मधुबनी, सितम्बर 20 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर से होकर गुजरने वाली सहरसा-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेनों को परिचालन संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया है। रेलवे के इस फैसले से पूर्वी और पश्चिमी भारत के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं जिन्होंने इन ट्रेनों में पहले से ही अपनी टिकट बुक करा रखी थी। उन्हें अब अपनी यात्रा के लिए दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। रद्द की गई ट्रेनों में पूर्णिया-आनंद विहार स्पेशल (गाड़ी संख्या 05579) शामिल है, जो 22, 23 और 26 सितंबर 2025 को अपनी यात्रा नहीं करेगी। इसी तरह, वापसी में आनंद विहार-पूर्णिया (गाड़ी संख्या 05580) को भी 24, 25 और 28 सितंबर 2025 को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (गाड़ी सं...