भागलपुर, दिसम्बर 21 -- सहरसा। रेलवे ने 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट किराया में बदलाव करने का नर्णिय लिया है। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना मुताबिक 26 दिसंबर से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी और नॉन एसी कोच में सफर पर टिकट किराया प्रति किमी 2-2 पैसे बढ़ जाएंगे। जनरल(अनारक्षित) कोच में 215 किमी तक के सफर में टिकट किराया में कोई बढोत्तरी नहीं कर रेलवे ने राहत दी है। लेकिन, 215 किमी से अधिक दूरी के सफर में टिकट किराया प्रति किमी एक पैसे बढ़ाने का नर्णिय लिया है। वहीं उपनगरीय और मासिक सीजन टिकट किराए में कोई बढोत्तरी नहीं की है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जारी प्रेस वज्ञिप्ति में कहा है कि रेलवे ने टिकट किराया को तर्कसंगत बनाया है। इस युक्तिकरण के परिणामस्वरूप रेलवे को इस वर्ष लगभग 600 करोड़ रुपये अर्जित होगा। नॉन-एसी कोच म...