भागलपुर, जून 7 -- महिषी एक संवाददाता । मौसम की बेरुखी के बाबजूद प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ईदगाहों, मस्जिदों में शनिवार को बकरीद त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। भेलाही, बहोरवा, लिलजा, जलई, मनोबर, गेमरहो, राजनपुर, लखनी, महेशपुर, लहुआर, बलुआहा, कुंदह, आरापट्टी, समानी, तेलवा, झाड़ा, घोंघेपुर आदि गांवों में सुबह से जारी तपिश भरी गर्मी के बाबजूद नववस्त्रों से सजे लोगों ने बकरीद की नमाज अता कर आपस में एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। नमाज अदायगी के बाद बकरीद पर्व के परम्परागत नियमानुसार कुर्बानियां दी गयी। उधर, महिषी में बहोरवा सहित अन्य गांवों में शनिवार को बकरीद के दिन कुर्बानी के लिए बनाई गई पौराणिक परम्परा का निर्वहन आज भी पूर्व निर्धारित नियम से किया गया। बहोरवा में इस परंपरा को संचालित करवाने मे...