भागलपुर, जून 14 -- महिषी । एक संवाददाता महिषी थाना पुलिस द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने के पूर्व अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। महिषी थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 13 जून को महिषी थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसरहो के सुबोध साह एवं राहुल कुमार कोसी बांध के पश्चिम किनारे बने अपने टाट फूस के घर में कुछ अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस छुपाकर रखा है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिषी थाना की टीम महिसरहो कोसी बांध के पश्चिम किनारे बने टाट फूस के घर के पास पहुंची। घर की घेराबंदी कर छापामारी किया गया। पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास किया, ज...