सहरसा, जून 8 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन के आरक्षण काउंटर से टिकट दलाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। धराया टिकट दलाल शहर के शारदा नगर बटराहा वार्ड नंबर 34 निवासी सौरभ कुमार है। उसके पास से सहरसा से नई दिल्ली का वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का 3020 रुपए का चार यात्रियों का बना तत्काल आरक्षित टिकट बरामद हुआ है। जिसे आरक्षण काउंटर पर बनाकर वह निकलने वाला ही था तभी आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में मौजूद आरपीएफ की टीम ने उसे धर दबोच लिया। उसके पास से एक आधा अधूरा भरा आरक्षित टिकट फॉर्म और दो खाली टिकट मांग पत्र भी बरामद हुआ है। दअरसल, बीते 6 जून को आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी प्रेम किशोर प्रेम और निखिल कुमार आपराधिक गतिविधि की निगरानी के लिए आरक्षण काउंटर पर पहुंचे थे। वहां उन्हें समस्तीपुर सीआई...