सहरसा, जून 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पतरघट थाना क्षेत्र में बाइक की डिक्की से चोरी किया गया तीन लाख रुपया पुलिस ने कोढा से बरामद कर लिया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि चार जुन को समय करीब छह बजे पतरघट बाजार काली मंदिर के समीप एक मक्का व्यापारी भद्दी गांव निवासी अभिनन्दन केशरी के बाइक की डिक्की से तीन लाख रूपये चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी।एसपी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पतरघट, अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मक्का व्यापारी मधेपुरा से बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर पतरघट वापस आ रहे थे। इसी क्रम में पतरघट बाजार में एक अन्य मक्का व्यापारी के दूकान किसी काम से गये और अपना बाइक बाहर लगा दिए। वापस लौटे तो देखा कि बाइक के डिक्की से रूपया एवं तीन चेक बुक गायब है। एसपी केे निर्देशानुसारसदर एसडी...