भागलपुर, जून 7 -- सहरसा, निज संवाददाता। पंचायत प्रतिनिधियों के बकाए मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। विधान परिषद सदस्य डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के स्तर पर बकाए राशि का आवंटन कर दिया गया है। शीघ्र पंचायत प्रतिनिधियों को बकाया मानदेय राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीते विधान परिषद् सत्र में पंचायत प्रतिनिधिगण के बकाए मानदेय भुगतान एवं मानदेय में वृद्धि के लिए सरकार से अनुरोध की चर्चा मैनें की थी। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भुगतान शीघ्र उनके बैंक खाते में किया जाएगा। डीबीटी की प्रक्रिया का सरलीकृत और विशिष्ट बनाया गया है। विधान पार्षद ने दावा किया कि मानदेय बढोतरी का चौतरफा दबाव सरकार पर है। इस बाबत स्थानीय निकाय से जीते हुए विधान पार्षदों ने सत्र के दौरान सामुहिक रुप से मुख्यमंत्री से मुलाक...