सहरसा, जून 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। राज्य सरकार ने नवगठित नगर निकायों में कार्यालय संचालन को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान किया है। जिसमें नव गठित नवहट्टा नगर पंचायत भी शामिल है। प्रशासनिक भवन के निर्माण से स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक कामकाज ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकेगा।नगर पंचायत, नवहट्टा में नगर निकायों में प्रशासनिक भवनों के निर्माण/जीर्णोद्धार मद अंतर्गत स्वीकृत प्रशासनिक भवन योजना के लिये तत्काल कुल राशि पन्द्रह लाख रूपये सहायक अनुदान के रूप में राशि व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है।नगर पंचायत नवहट्टा के वार्ड नं 16 में नगर पंचायत प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर विभागीय स्तर से स्वीकृति दी गई है। नवहट्टा अंचलाधिकारी द्वारा प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य को लेकर जमीन का आवंटन किया है। सीओ द्वारा आवंटित जमीन पर...