सहरसा, जून 8 -- नवहट्टा। ईद उल अजहां के अवसर पर नगर पंचायत नवहट्टा स्थित ईदगाह मैदान में सुबह सुबह बड़े संख्या में पहुंचे नमाजियों को मुफ्ती मोहम्मद मोहीउद्दीन द्वारा समाज में अमन व भाईचारा कायम रखने को लेकर एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही गई। सचिव इस्तियाक खां व अध्यक्ष मंजूर आलम सहित कमेटी के सदस्यों द्वारा नमाजियों का स्वागत करते हुए भाईचारा कायम रखने को लेकर सदैव अगुवाई करने की बात कहते हुए एक दूसरे से गले मिल मुबारक बाद दी गई। मुफ्ती वसी अहमद सहित अन्य मौलानाओं द्वारा कुर्बानी की परंपरा को कायम रखने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...