भागलपुर, नवम्बर 1 -- हिषी । एक संवाददाता महिषी प्रखंड एक ऐसा प्रखंड है, जिसके मतदाताओं के हाथों में प्रान्त के दो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भविष्य को सजाने सवारने की कुंजी है। ज्ञात हो कि प्रखंड के 11 पंचायत के मतदाता महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तो 8 पंचायतों के मतदाता सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार की किस्मत का बटन दबाकर ईवीएम मशीन में बंद करते हैं। परिसीमन के बाद प्रखंड का तेलहर, पस्तवार, महिसरहो, कुंदह, भेलाही, वीरगांव, बघवा, तेलवा पूर्वी, मनोबर, तेलवा पश्चिमी और आरापट्टी पंचायत महिषी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जबकि महिषी उत्तरी, महिषी दक्षिणी, नहरवार, झाड़ा, राजनपुर, घोंघेपुर, ऐना एवं सिरवार वीरवार पंचायत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के महिषी विधान...