भागलपुर, सितम्बर 6 -- सहरसा। एक संवाददाता चोरों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार के सरकारी आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित ने बताया कि वह शिवहर से स्थानान्तरित होने के बाद सहरसा सरकारी आवास संख्या ई 2 नया आवास में शिफ्ट हुए थे। पांच सितंबर को सरकारी कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान दो बजे वापस लौटने के बाद देखा की आवाज़ के पिछले हिस्से का ताला टुटा हुआ था। चोरों ने एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, दो खाली गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। जबकि सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पदाधिकारी के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...