भागलपुर, जून 6 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत में अलानी पंचायत के वार्ड 13 चिकनीटोल से उतरी बहियार में कामत कर रह रहे बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी 55 वर्षीय नकुल यादव की अपराधियों ने हाथ पैर बांधकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच हुई घटना की जानकारी शुक्रवार को अहले सुबह हुई। जब आसपास के ग्रामीण अपने खेत की तरफ निकले तो तो देखा बीच सड़क पर एक शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई। हत्या की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के सगे संबंधी सहित ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर हत्या की जानकारी चिरैया थानाध्यक्ष को दिया। घटना की जानकारी मिलने प...