सहरसा, जून 8 -- पतरघट। पतरघट मस्जिद सीक्रेट्री सरपंच शबीर आलम, सदर सलीम साहब, निजामुद्दीन बुलबुल, जामे मस्जिद रहीमिया के इमाम मुजफ्फर हुसैन, रिजवी साहब एवं युवा कमिटी के गोल्डन, आरज़ू सालिक, शामी उदय एवं छोटू की अगुवाई में हर्ष उल्लास के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद इमाम मुजफ्फर हुसैन रिजवी साहव ने कुर्बानी को जरूरी बताते लोगों से मुल्क के प्रति के प्रति सदा कुर्बानी देने को तत्पर और समर्पित रहने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...