भागलपुर, जून 7 -- पतरघट। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार के सुबह त्याग व बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी। सभी ईदगाहों एवं चोक चौराहों पर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सभी ईदगाहों एवं अन्य जगहों पर कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात को लेकर मजिस्ट्रेट के देख-रेख में पुलिस बल को लगाया गया था। पतरघट मस्जिद सीक्रेट्री सरपंच शबीर आलम, सदर सलीम साहब, निजामुद्दीन बुलबुल, जामे मस्जिद रहीमिया के इमाम मुजफ्फर हुसैन, रिजवी साहब एवं युवा कमिटी के गोल्डन, आरज़ू सालिक, शामी उदय एवं छोटू की अगुवाई में हर्ष उल्लास के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद इमाम मु...