भागलपुर, जून 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत हरियो गांव में शुक्रवार से श्री श्री 108 मां भगवती विषहरा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर 1001 सुहागिन महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। कलश यात्रा भगवती विषहरा स्थान से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भक्ति एवं उल्लास के वातावरण के बीच निकाली गई। इस चार दिवसीय धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया श्री संजीव जायसवाल, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्री विनय कुमार यादव, उप मुखिया श्री चंदन कुमार साह सहित अनेक ग्रामीण जन तन-मन से जुटे हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन आचार्य श्री प्रकाश दास एवं श्री बैजनाथ दास के नेतृत्व में उनके अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है। पूरे का...