सुपौल, अगस्त 26 -- तटबंध किनारे मचान पर सो रहे थे दंपत्ती, पुलिस हिरासत में गाड़ी चालक नवहट्टा, एक संवाददाता। सोमवार देर रात अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी के चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर हीं मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी कोसी पूर्वी तटबंध स्थित बाराही चौक किनारे मचान पर सो रहे थे। घटना में 58 वर्षीय लक्ष्मी पासवान व पत्नी तारा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी टकराने की तेज आवाज पर उठे परिजनों सहित ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चालक के नशें में होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पहुंचे नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार सहित पुलिस बल द्वारा बुरी तरह जख्मी दंपत्ति को इलाज के लिए नवहट्टा अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।गाड़ी चालक को ग्रामीण...