भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सहरसा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग पटना के तत्वावधान में आयोजित बिहार स्टेट स्कूल गेम्स बॉयज़ कबड्डी चैंपियनशिप-2025 (अंडर-14) में सहरसा जिले के आदर्श कुमार का नेशनल स्तर के लिए चयन होने से पूरे जिले में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि से विशेष रूप से बाल भवन सहरसा और किलकारी परिवार में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। चयनित खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा। चयन सूची के अनुसार लक्ष्मी प्रसाद अंधी देवी मध्य विद्यालय आरण के कक्षा 8 के छात्र आदर्श का चयन लेफ्ट कॉर्नर पोजीशन के लिए किया गया है, जो कबड्डी में एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण भूमिका मानी जाती है। आदर्श पिछले एक वर्ष से बाल भवन सहरसा में नियमित रूप से कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जहा उन्हें खेल...