भागलपुर, दिसम्बर 30 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के तुलसियाही चौक पर सोमवार को लाश लेकर किये गये मुख्य मार्ग जाम एवं टायर जलाकर हंगामा तथा प्रशासन के विरोध में हो हंगामा करने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा लिये गये वीडीयो की जांच एवं पहचान कर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि लालगंज गांव के एक विचाराधीन कैदी सुनील साह की जेल में मौत हो गई थी। जेल प्रशासन द्वारा थाली तोडकर खुद से आत्महत्या की जहां बात बताई जा रही है वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के लाश पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने तुलसियाही चौक के पास पांच घंटे से अधिक समय तक सडक जाम रखा। जाम के कारण आमलोगों को भी परेशानियों का सामना करना पडा था।

ह...