भागलपुर, जनवरी 22 -- सोनबरसा राज, एक संवाददाता । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सोनवर्षा राज के काशनगर बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक पर गुरुवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिन्दू सम्मेलन सहरसा के संयोजक विजय बसंत ने कहा कि हिन्दू समाज एकजुट होगा तभी समाज सुरक्षित रह पाएगा। उन्होंने कहा कि जाति पाति और भेदभाव में बंटकर रहने से समाज कमजोर होता है। एकता में ही शक्ति निहित है। आरएसएस के विभाग व्यवस्था प्रमुख आशीष टिंकू ने संघ की सौ वर्षों की यात्रा और पंच परिवर्तन की जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक समरसता नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी भावना को अपनाने पर जोर दिया। संतमत समारोह से आए संत जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म अनादि काल से है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...