भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सहरसा। भारत सरकार के भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के सहयोग से कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति में वायोश्री योजना के चयनित 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरण (जैसे छड़ी, वॉकर, ह्वील चैयर, कान का मशीन, सीट सहित ह्वील चैयर, टॉयलेट चैयर, कमोड सहित सिलिकान, नी ब्रेस, स्पाईनल सर्पोट, सरवाईकल कॉलर, फुट केयर) का निःशुल्क वितरण किया गया। कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, आसरा केन्द्र सहरसा में किया जा रहा है। वितरण समारोह में डॉ शुभम कुमार, डॉ आदर्श आशु, ऐलिम्को, कानपुर, अध्यक्ष सह बोर्ड सदस्य, मोहन कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...