भागलपुर, दिसम्बर 26 -- महिषी एक संवाददाता । आगामी 2 जनवरी से राजनपुर में होनेवाली तीन दिवसीय पौष पूर्णिमा मेला को शांति एवं विधि व्यवस्था के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित की गई। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, मेला कमिटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बैठक में मेला कमिटी के अध्यक्ष विष्णुदेव भगत ने बताया कि 2 जनवरी को कोसी महारानी के जन्मोत्सव के साथ मेला की शुरुआत होगी। मेला में आल्हा ऊदल एवं अन्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेला कमेटी के लोगों ने थाना अध्यक्ष से विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की मांग की। वहीं थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने मेला कमिटी से मेला को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखने का सख्त निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने स्वच्छ छवि के नौजवानों को स्वयंसेवक बना...