भागलपुर, जनवरी 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के प्रेक्षागृह में रविवार को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपेश कुमार एसपी हिमांशु, डीडीसी गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक उंगली उठती है और फर्क पड़ता है। डीएम ने जिलांतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा आम निर्वाचन:2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने में एवं विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत निर्धारित कार्यों के सम्यक निष्पादन में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी संलग्न पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना किया।उन्होंने कहा की लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह अनिवार्य है की वैसे पात्र युवा मतदाता जिनका नाम...