भागलपुर, जनवरी 11 -- सहरसा। मिथिला में विश्वविद्यालय पंचांग क़े अनुसार,14 जनवरी बुधवार को ही मकर सक्रांति एवं षट्तिला एकादशी मनाई जायेगी। पंडित तरुण झा ने बतलाया है कि किसी एक राशि से सूर्य के दूसरी राशि में गोचर करने को ही संक्रांति कहते हैं। जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर संक्रांति कहते हैं, इस बार ये संक्रमण 14 जनवरी को रात में 09.09 मिनट क़े बाद प्रवेश करेगा जो विश्वविद्यालय पंचांग में स्पष्ट है। उन्होंने बतलाया है की मकर संक्रांति एवं षट्तिला एकादशी 14 जनवरी को ही है एवं मिथिला में विश्वविद्यालय पंचांग क़े हिसाब से इसका पुण्य काल दिन में बारह बजे क़े बाद सूर्यास्त तक है, लेकिन संक्रमण रात्रि 09.09 मिनट क़े बाद है, मकर संक्रांति 14 को ही है, लेकिन स्नान,पूजा,अन्न दान या अन्य दान आदि अपनी सुविधानुसार करें, बताते चलें की सं...