भागलपुर, जनवरी 21 -- सहरसा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को प्रेक्षागृह में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दीपेश कुमार, विधायक आईपी गुप्ता, डीडीसी गौरव कुमार, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा सहित अन्य के द्वारा किया गया। महोत्सव आयोजन का उद्देश्य लोगों में बसंत पंचमी के महत्व तथा कला व संस्कृति को बढ़ावा देना है।महोत्सव में लोकगीत, लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, भगैत सहित नारदी भजन प्रस्तुत किया गया। लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...