भागलपुर, जनवरी 14 -- सहरसा। बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत करूआ मंदिर समीप बिस्कुट का फेरी करने वाले बाइक सवार फेरीवाले को गोली मार कर जख्मी कर दिया ।जख्मी व्यापारी सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानबाद उत्तरी निवासी मो मुजाहिद अपने घर से फेरी करने के लिए निकला था। इसी दौरान करुआ मंदिर समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की चाभी छिनतई करने लगा और रूपया मांगने लगा। जख्मी व्यापारी द्वारा पांच सौ रूपये देने के बाद भी अपराधियों ने पैर में गोली मारकर जख्मी कर भाग गया। मामले की जानकारी मिलने पर बलवाहाट थाना पुलिस जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां जख्मी का ईलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...