भागलपुर, अगस्त 20 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी वार्ड नंबर-02 में बुधवार सुबह करीब 10 बजे पानी भरे पोखर में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पंचायत के मधेपुरा टोला निवासी लालमोहन यादव का पुत्र आयुष कुमार (3) अपने नाना लखपति यादव के घर पर रहता था। बुधवार सुबह नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आयुष तीन बहनों में इकलौता भाई था। उसकी असामयिक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप प्रभाकर ने बताया कि पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की...