भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सहरसा। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने रविवार को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक 2 विद्यालय, जेल कॉलोनी, सहरसा में चल रहे पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित पदाधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कर्मी को अपने दायित्वों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। डीएम ने सभी प्रशिक्षुओं को निर्वाचन से जुड़े सभी बिंदुओं को गंभीरता से समझने और पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प...