भागलपुर, सितम्बर 14 -- सहरसा। खगड़िया जिला के बैलदौर सिसवा निवासी महिला ने अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि बेटी पासवान टोला वार्ड 17 में किराये के मकान में रहकर पढाई करती थी। दस सितंबर की शाम बैलदौर पीर नगरा निवासी अखिलेश कुमार बेटी को बाहर बुलाया और जबरदस्ती अपहरण कर लेकर चला गया। पीड़ित के आवेदन पर थाने में अखिलेश कुमार, उसके पिता उमेश यादव सहित परिजन सालो देवी, नीतीश कुमार, मिथिलेश यादव, रूबी देवी आदि के खिलाफ साजिश रच कर बेटी का अपहरण, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...