भागलपुर, जुलाई 17 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला मस्जिद समीप गांजा पीने से मना करने पर नशेड़ी लोगों ने चाकू मारकर कई लोगों को जख्मी कर दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि घर समीप गांजा पीने से मना करने पर नशेड़ियों ने मंगलवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे चाकू मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया ।जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद बुधवार की सुबह भी एक महिला रुबिना प्रवीण और एक व्यक्ति मो रफीक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।चाकू बाजी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...