भागलपुर, दिसम्बर 27 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बेलवाड़ा, घोघसम, कठडूमर एवं धनुपुरा पंचायत में अब भी पक्की सड़क के लिए ग्रामीण लालायित है। बता दें कि कोसी दियारा में स्थित कनरिया थाना अंतर्गत एक भी सुलभ सड़क मार्ग नहीं रहने के कारण आमलोगों सहित पुलिस पदाधिकारी को कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि धनुपुरा से कनरिया, कवैया से रामनगर, दह से कनरिया, कठडूमर से कनरिया एवं सुखासनी से घोघसम जाने वाली मुख्य सड़क चलने लायक नहीं है। जिससे पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में कार्य करने के दरम्यान भारी कष्टों से गुजरना पड़ता है। इधर बरसता और खेतों में पानी पटवन के दौरान सड़कों पर लगे पानी से निकलना मुश्किल हो जाता है। तटबंध के अंदर ग्रामीणों ने बताया कि एक भी सड़क मार्ग की स्थि...