सुपौल, अगस्त 26 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के थाना से सटे उतर स्थित सरकारी जमीन पर नगर पंचायत कार्यालय बनवाए जाने से नप. क्षेत्र के लोगों को कार्यालय आने में काफी सुविधा होगा। पूर्व में इस सरकारी जमीन पर कांजी हाउस संचालित किया जाता था। इस प्रथा के बन्द होने के बाद करोड़ो रुपए मुल्य के इस सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा सुनियोजित तरीका से धीरे-धीरे अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि थाना से सटे एवं मुख्य सड़क के किनारे स्थित रहने के कारण नगर पंचायत संचालन के लिए यह जमीन सबसे उपयुक्त है। नप. क्षेत्र के खान पट्टी (वार्ड 19), बरियाही बाजार, नौलखा के ग्रामीणों को गोसाई जी कुटी परिसर स्थित कार्यालय जाने के लिए 2 कि. से ज्यादे अतिरिक्त दुरी तय करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार कुटी परिसर स्थित संग्रहालय भवन अस्थायी कार्या...