भागलपुर, अक्टूबर 12 -- पतरघट। आगामी विधानसभा चुनाव का पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाली मतदान के लिए पतरघट पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दिया गया है। प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के मधेपुरा पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित कहरा मोड़, अतलखा मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर काली स्थान जम्हरा समीप एवं पस्तपार थाना क्षेत्र स्थित एन एच 106 सबैला विश्वकर्मा चौक पर चेक पोस्ट लगाया गया है। जहां केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 24 घंटे वाहनों की सघन जांच जारी है। चार पहिया वाहनों से लेकर दो पहिया वाहनों का सघन जांच किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...