भागलपुर, दिसम्बर 26 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी दियारा में आगामी 02 जनवरी से लगने वाले तीन दिवसीय पौष पूर्णिमा मेला को लेकर आयोजकों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। कोसी दियारा के विभिन्न स्थानों पर हर वर्ष ग्रामीणों द्वारा यह मेला लगाया जाता है। मान्यता है कि पौष पूर्णिमा का मेला शुभ और पावन अवसर पर आयोजित होता है, जहां श्रद्धालु शांत भाव से मेले में पहुंचकर मां कोसी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर परिवार के कल्याण की कामना करते हैं। पौष पूर्णिमा के अवसर पर सलखुआ प्रखंड मुख्यालय सहित तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र के खोचरदेवा,खबर कबीरा-धाप, रैठी एवं कबीरपुर गांवों में ग्रामीणों द्वारा पूर्वजों की परंपरा को जीवंत रखते हुए मेला लगाया जाता है। में मूर्तिकार मां कोसी की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाने में जुटे हुए हैं। इधर सिमरी बख्त...