भागलपुर, दिसम्बर 26 -- महिषी एक संवाददाता । विगत दिनों थावे मन्दिर में घटित चोरी की घटना के बाद महिषी स्थित सिद्धपीठ श्री उग्रतारा मन्दिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन व न्यास समिति की चिंता बढ़ गई है। इसकी सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को न्यास समिति के कार्यालय में पुलिस, न्यास समिति, पुजारी एवं ग्रामीणों की बैठक की गई। बैठक में सरकारी गार्ड की संख्या, मंदिर परिसर में न्यास धारित / सचिव द्वारा रखे गये प्राईवेट गार्ड के सम्बन्ध में चर्चा के बाद सी.सी. टी. वी. कैमरा की संख्या, कैमरा के मेगा पिक्सल, स्टोरेज पर विचार विमर्श के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से करीब 8 से 10 कैमरा और बढ़ाने का निर्णय लिया गया। गर्भ गृह की सुरक्षा सहित गर्भ गृह एवं अन्य चढ़ावा की सुरक्षा व निगरानी पर चर्चा की गई। बैठक में दान पात्र, संधारित संचिका, चहारदीवारी, साफ- सफाई, दिन ...