भागलपुर, दिसम्बर 26 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गोरियारी से सेनिटोला जाने वाली सड़क मार्ग में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत जुताई कर लौट रहै ट्रैक्टर चालक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी गहरी खाई में पलट गया। गड्ढे में फैली घनी जलकुंभी के कारण चालक की जान बाल बाल बच गयी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक गोरियारी बहियार से खेत जुताई कर लौट रहा था। इसी दौरान सेनिटोला और गोरियारी क बीच संकरी सड़क पर संतुलन बिगड़ते ही ट्रैक्टर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के पलटते ही जोरदार आवाज हुई, जिसे सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में क...