सुपौल, जुलाई 8 -- सहरसा। अधिवक्ता अश्विनी कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर स्कूटी सवार युवकों और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह रविवार को रात आठ बजे कार से अपने सीनियर अधिवक्ता का टूटा पैर दिखाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों ने पीछे से धक्का मार दिया।जिसके बारे में कहने पर स्कूटी सवार युवक ने कहा कि पूरे डीबी रोड में रंगदारी चलता है। अधिवक्ता ने बताया कि युवको ने फोन कर अन्य कई लोगों को बुलाकर मारपीट किया। पीड़ित अधिवक्ता ने एक जूता चप्पल दुकानदार के खिलाफ भी अज्ञात लोगों साथ मिलकर धमकी देने और थप्पड चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...