रुडकी, दिसम्बर 22 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की में कर्नल अमन कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सोमवार को सहयोगी एनसीसी अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेटों को दिए जाने वाले वर्दी भत्ते की धनराशि, कैंप, फायरिंग व निकट भविष्य में आयोजित किए जाने वाले प्रमाण पत्र परीक्षा पर चर्चा की गई। सहयोगी एनसीसी अधिकारी सम्मेलन में 38 विद्यालयों के अधिकारियों और केयरटेकरों ने प्रतिभाग किया। विद्यालयों में चल रहे एनसीसी गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट साझा की। आयोजित किए गए सम्मेलन में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के कनिष्ठ स्कंध सहयोगी एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर डॉ पारस कुमार, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की के सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल को पदोन्नति देकर फर्स्ट ऑफिसर पद्दोन्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...