गया, जुलाई 15 -- संडा पंचायत के सहवारा गांव में जल संकट से लोग परेशान है। विगत एक वर्ष से गांव की एकमात्र जलापूर्ति टंकी क्षतिग्रस्त अवस्था में है। वहीं जल मोटर बार-बार जल जाने के कारण पानी की आपूर्ति लगातार बाधित होती रही है। पिछले दस दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए अब पास के गांवों से पानी लाना पड़ रहा है। इस उमस भरी गर्मी में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के पशुओं की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है। ग्रामीण बृजमोहन शर्मा ने गया के डीएम को दूरभाष पर गांव की जल संकट समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण अरुण शर्मा, श्रीकांत शर्मा, कृष्ण वल्लभ शर्मा सहित अनेकों ग्रामीणों ने पंचायत और प्रखण्ड प्रशासन से अविलंब पहल कर फूटी टंकी की मरम्मत कराने ...