कुशीनगर, सितम्बर 1 -- कुशीनगर। अवध सुगर मिल ढाढ़ा हाटा के प्रयास किसान सहफसली खेती करके चार सौ कुंतल प्रति एकड़ गन्ने का उपज हासिल कर रहे हैं। चीनी मिल के कृषि यंत्रों के बदौलत किसान सहफसली खेती करके लाभान्वित हो रहे हैं। इसके लिए चीनी मिल के जिम्मेदार समय समय पर किसानों के खेतों में पहुंच कर प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। ढाढा चीनी क्षेत्र में किंसानों को गन्ने की वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरूक करने, गन्ने में कीट-रोग नियंत्रण, ट्रेन्च विधि से गन्ना बुवाई, गन्ना फसल में कृषि यंत्रों को का प्रयोग एवं उसका लाभ, सहफसली खेती करके किसानों की आय कैसे बढ़े आदि विषयों पर जानकारी देने कि विशेष प्रशिक्षण अभियान की शुरूआत ग्राम कोटरौली से प्रारम्भ किया है। अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह ने बताया कि गन्ने की औसत उपज तभी बढ़ेगी, जब किसान शोध तकनीक...