संभल, जनवरी 28 -- संभल। संभल जिले में सहफसली खेती किसानों के लिए समृद्धि के नए द्वार खोल रही है। जिले की किसान ममता समेत कई प्रगतिशील किसान अब परंपरागत खेती से आगे बढ़कर आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं। किसान ड्रेगन फ्रूट के साथ लहसुन की खेती कर रहे हैं, वहीं मलचिंग तकनीक अपनाकर स्ट्राबेरी के साथ शिमला मिर्च की सफल पैदावार ले रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) सौरभ बंसल ने बताया कि सहफसली खेती से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। एक ही खेत से एक से अधिक फसल लेने से लागत कम हो रही है और मुनाफा बढ़ रहा है। विभाग द्वारा किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक किसान इस मॉडल को अपना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...